Wednesday, January 9, 2013






" मोहब्बत है तुम्हें मुझसे "

मोहब्बत करते करते थक गये, कुछ यूँ भी हो जानां...
ज़रा एहसास हो हमको, तुम्हें मुझसे मोहब्बत है....
वही मुश्किल, वही मजबूरियाँ, ऐ इश्क़ ! अब बदलो...
कई सदियों से वैसे हो, मुझे इतनी शिकायत है...
उजाले बाँट डाले दिन को और बदनाम रातें हैं...
ज़रा कुछ तो उजाला हो, अंधेरों की भी चाहत है...
उन्हे लगता है, है मुझको ग़ज़ल उनसे बहुत प्यारी...
अजब है चाँद को भी आजकल तारों से दहशत है...
क़लम लेकर खड़े हैं हम, बड़ी ही कशमकश में है...
किसी के हाथ है स्याही, किसी के हाथ काग़ज़ है...
भले तुमको ये लगता हो, कि बैगाने हो चुके हैं हम...
खुदा हो तुम, ये मेरी शायरी, तेरी पूजा है ....
बड़ी बदहाल है गीता, क़ुरानो के फटे पन्ने...
बड़ी बदली हुई सी आज मज़हब की इबारत है....
रहा करता था "हृदयेश" नाम का शायर भी
"अल्मोड़ा" में....
वहीं पर इश्क़ बसता था, जहाँ टूटी इमारत है...